व्रती महिलाओं ने दिया सूर्य देव को संध्या
      31 October 2022

दिलीप कुमार मिश्रा (संवाददाता)
कानपुर।* छठ की छटा पूरे देश में छाई हुई है आज छठ पर्व का तीसरा दिन है आज व्रतीयों ने तालाब, नदी आदि पानी के स्रोत में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को आर्घ देकर भगवान सूर्य देव से सुख समृद्धि की कामना की। कानपुर के खाड़ेपुर कालोनी निवासी सहित कई स्थानों पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ देखने को मिली। जहां महिलाओं ने टोकरी में प्रसाद आदि लेकर सरयू तट पहुंची। जहां पानी में खड़े होकर पूरे विधि विधान के साथ छठी मैया की पूजा अर्चना करते हुए अपने परिवार व पुत्रों की लंबी आयु की कामना की। इस दौरान पूरा छठ घाट छठी मैया के गीतों से गुंजायमान होता रहा।
छठ का व्रत काफी कठिन होता है क्योंकि इस दौरान व्रती को लगभग 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखना होता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक,हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का दिन नहाय-खाय का होता है. छठ पूजा के दौरान षष्ठी मैया और सूर्यदेव की पूजा की जाती है। छठ पूजा के पर्व को सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाना जाता है। इस पर्व को संतान के लिए रखा जाता है. कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इसके बाद व्रत का पारण यानि समापन किया जाता है।
Twitter