केनरा बैंक की कारगुजारी : आखिरी तारीख 30 सितंबर, खत 29 अक्टूबर का और पोस्ट ऑफिस से मिला 4 नवंबर को
      04 November 2022

राजीव मिश्रा संपादक कानपुर
सावधान, यदि आप भी सरकारी बैंकों के ग्राहक हैं तो खबरदार हो जाइए। ताजा मामला केनरा बैंक किदवई नगर शाखा का है । जहां बैंक के ग्राहक राजीव कुमार मिश्रा को बैंक से लाकर नवीनीकरण का लेटर प्राप्त होता है । मजे की बात देखिए की नवीनीकरण की तिथि 30 सितंबर 2022 या उससे पहले की दी गई है। खत पर जो बैंक की तारीख की मोहर लगी है वह 29 अक्टूबर 2022 की है और खत पोस्ट ऑफिस को 2 नवंबर को भेजा गया है जो कि ग्राहक को 4 नवंबर को प्राप्त होता है। अब कोई जाए और बैंक अधिकारियों को समझाएं कि भैया ग्राहकों के पास कोई टाइम मशीन तो है नहीं जो सितंबर 2022 में जाकर बैंक का नवीनीकरण करा सके। खैर जो भी हो यदि आपके साथ भी ऐसा है तो बताइए स्वैच्छिक दुनिया को, क्योंकि आपकी आवाज हमारी आवाज है।
Twitter