भागमभाग भरी ज़िंदगी में जरूरी पिकनिक
      23 November 2022

स्वैच्छिक दुनिया [ ब्यूरो ]
स्वैच्छिक दुनिया [ ब्यूरो ] , बिलासपुर, छत्तीसगढ़। आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने पर्यटन स्थल कोरी डेम में मनाई पिकनिक का आनंद उठाया। सभी सदस्यों ने वहाँ स्वादिष्ट भोजन बनाया और खेलकूद ,नाच गाने का मज़ा लिया। सभी सदस्यों ने कहा प्रकृति की सैर करना पिकनिक के सबसे रोमांचक हिस्से का समय था। यह बेहद सुखद, मनोरंजक और ज्ञान से परिपूर्ण था। आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी की सचिव अरुणिमा मिश्रा ने बताया कि सदस्यों के साथ एक लीडर की तरह मेरी जिम्मेदारी थी। कड़ाके की ठंड में यह पिकनिक सभी को रोमांचित कर गया। पिकनिक का आनंद शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है ।


अरुणिमा ने कहा कि निरंतर के कामों से मन ऊब जाता है इसलिए जीवन में मनोरंजन आवश्यक है और पिकनिक से बड़ा मनोरंजन कुछ हो भी नहीं सकता। कार्यक्रम में आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नितिन त्रिपाठी, मुरारी धीवर, हिमांशु कश्यप, गोविंद राय, आकृति और संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
Twitter