मुस्कुराए कानपुर द्वारा कानपुर के ट्रैफिक प्रबंधन पर सीएसजेएम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधांशु राय ने एक विस्तृत कार्य योजना दी
      29 November 2022

अर्पित बाजपेई संवाददाता
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। मुस्कुराए कानपुर द्वारा कानपुर के ट्रैफिक प्रबंधन पर सीएसजेएम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर मैनेजमेंट एक्सपर्ट डॉ सुधांशु राय ने एक विस्तृत कार्य योजना के साथ अपने सुझाव साझा किए l उन्होंने कहा कानपुर नगर में यातायात हमेशा से एक मुख्य विषय रहा है और आज जरूरत है तो यातायात में कुशल प्रबंधन की l

कुशल यातायात प्रबंधन हेतु उन्होंने 5 मुख्य बिंदुओं -
1. सर्वेक्षण
2. जागरूकता
3. भागीदारी
4. कार्यान्वयन
5. निगरानी
के अंतर्गत कार्य करने पर बल दिया।डॉ सुधांशु राय ने बताया कि कानपुर नगर का विकास तभी संभव है जब हम यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाए और शहर के हर कोने तक सुचारू यातायात माध्यमों का संचालन कर सकें , और सबसे महत्वपूर्ण है कि शहर की विभिन्न संस्थाओं का यातायात मित्र के रुप में सहयोग प्राप्त करें l उन्होंने यातायात के कुशल प्रबंधन हेतु कुछ अन्य मुख्य बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला जिस पर कार्य करने की आवश्यकता है-
1. मॉडल चौराहा एवं मॉडल मार्केट की अवधारणा l
2. सिविल डिफेंस, एनजीओ, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, मार्केट एसोसिएशन से यातायात मित्र के रुप में सहयोग प्राप्त करना । 3. यातायात पुलिस एवं होमगार्ड को प्रभावी यातायात बनाने की ट्रेनिंग एवं उन्हें काउंसलर्स के रूप में भी स्थापित करना l
4. यातायात पुलिस द्वारा चौराहों पर फर्स्ट एड की भी सुविधा देनाl
5. नगर निगम के सहयोग से एक प्रभावी फेरी नीति बनाते हुए यातायात को सुदृढ़ करना l
6. स्मार्ट सिटी के सहयोग से चौराहों पर पी ए सिस्टम के द्वारा यातायात सुगमता हेतु जागरूक करते रहना l
7. रेलवे क्रॉसिंग से पहले ही रोड डायवर्जन का पालन करवाना संकेतों का प्रयोग करवाते हुएl
08. ऑटो, टैक्सी और बस के स्टैंड के द्वारा ही सवारियों का भरा जाना एवं स्टैंड पर सभी आवश्यक सुविधाएं देनाl
09. विभिन्न सामाजिक संगठनों से सहयोग हेतु हैंड शेक कैंपेन की शुरुआत करना एवं उनके सहयोग से कार्यों को प्रभावी रूप देना l
10. चौराहों के सुंदरीकरण की बजाए उसका प्रभावी रूप से प्रयोग होनाl
11. शुरुआती स्तर पर अधिकारियों एवं विशेषज्ञ के द्वारा फील्ड विजिट करना l
12. स्कूल के छूटने के समय यातायात को सुगम बनाने हेतु शेड्यूल बनाना और हर स्कूल में एक डेडीकेटेड पर्सन स्कूल के द्वारा रखवाना l
13. स्मार्ट ट्रेफिक अवेयरनेस क्लब की स्थापना l
14. लॉन्ग टर्म एवं शॉर्ट टर्म प्लान अलग-अलग बनाना l
15. भारी ट्रैफिक लोड, मीडियम ट्रैफिक लोड और हल्का ट्रैफिक लोड के अनुसार प्लान बनाना l
मीडियम ट्रैफिक लोड को लेते हुए शुरुआती स्तर पर मॉडल स्थापित करना l
16. सुगम यातायात हेतु सिटीजन यातायात चार्टर बनानाl
17. शहर में युवाओं के मध्य ट्रैफिक स्लोगन एवं वॉल पेंटिंग का आयोजन करना l
18. टेंपो और बस ड्राइवरों की ड्रेस निर्धारित करें जिससे उनके अंदर संभ्रांत व्यवहार भी आए हर ड्राइवर की कस्टमर आईडी उसकी शर्ट पर लिखी हो l
19. फेसबुक पेज एवं यातायात को सुगम बनाने हेतु सुझाव बॉक्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा l
20. ट्रैफिक पर्सनल की प्रॉपर ट्रेनिंग और मोटिवेशनल सेशन का आयोजन हो जिससे वह हमेशा ऊर्जावान बने रहें l
21. पार्किंग एरिया का चुनाव ठीक तरीके से हो और वहां पर कैमरा और दर अंकित की जाए l
Twitter