कल्याणपुर थाना अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस कार्रवाई ना किए जानें पर आम आदमी पार्टी करेगी आंदोलन ।
      03 December 2022

अर्पित बाजपेई संवाददाता
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की बर्बरता/दहशत से सब्जी विक्रेता के पैर कटने की घटना से संबंधित समस्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई ना किए जानें पर आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी। कानपुर के कल्याणपुर थाना अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस की बर्बरता से बचने के लिए भागे सब्जी विक्रेता की रेल से कटने की घटना पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कल्याणपुर थाना प्रभारी से जाकर मिला।

जिलाध्यक्ष उमेश सिंह यादव ने थाना प्रभारी से घटना में शामिल सिपाही व सब इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित करने की मांग की। एवं पीड़ित का बेहतर इलाज कराने की मांग की। और यह कहा कि सब इंस्पेक्टर के निलंबन में हीला हवाली करने पर पार्टी पीड़ित के पक्ष में सड़कों पर उतरेगी। प्रभारी ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रभारी अनुज शुक्ला, तिरंगा शाखा के प्रमुख आशुतोष सिंह सिंगर, जिला महासचिव केपी त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता मदनलाल भाटिया, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आबिद अली गाजी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मो. शाहिद, मो. मुशीर सिद्दकी, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दिक्षित, महिला विंग की शहर अध्यक्ष सुनीता वर्मा, कल्याणपुर विधानसभा सचिव अरुण वर्मा, नरेश अग्रवाल आदि रहे।
Twitter