साहित्यकारों ने वीर बलिदानियो की शहादत को नमन किया
      28 December 2022

राजीव मिश्रा संपादक
भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा बाल बलिदान दिवस पर साहित्यकारों ने वीर बलिदानीयों की शहादत को नमन किया

**चलो इस भारती मां के सपूतों को नमन कर ले ,कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल*

भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर नगर इकाई साहित्यिक मंच द्वारा गुरु गोविंद सिंह साहब के पुत्रों के बलिदान दिवस के उपलक्ष में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन २६ दिसम्बर के शाम "बाल बलिदान दिवस"पर आयोजित हुआ जिसमें देश विदेश से कवि शायर व साहित्यकारों ने भाग लिया और अपने अपने गरिमामयी प्रस्तुति देकर उन बच्चों के बलिदान पर एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़ कर आंखें गीली कर दी तथा देश के गौरव और गरिमा को बढ़ाया। इस सम्मेलन में डा सुरेश चतुर्वेदी "सुमनेश" राजस्थान द्वारा लिखी पुस्तक "अनुभूतियों की अनुगूंज"काव्यसंग्रह का लोकार्पण/विमोचन भी किया गया इस सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार आद० अशोक गोयल राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत माता अभिनंदन संगठन ने किया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार रामसाय श्रीवास "राम " छत्तीसगढ़ और विशिष्ट अतिथि कवयित्री वीना गोयल प्रदेश प्रभारी भारत माता अभिनंदन संगठन) जी रहें। मंच का संचालन कवि रामबृक्ष बहादुरपुरी,( अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई) अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी साहित्यकार श्रीमती संध्या श्रीवास्तव छतरपुर मध्यप्रदेश डा ऋचा शर्मा करनाल हरियाणा जुगल किशोर पुरोहित बीकानेर राजस्थान,आद० सुनीता छाबड़ा गाजियाबाद ,डॉ सुरेश चतुर्वेदी "सुमनेश",नमक कटरा भरतपुर राजस्थान ,सुनीलानंद जयपुर ( राजस्थान )डॉ सुशीला जोशी कोटा राजस्थान,कवि होरी लाल विनीता प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ,ओमप्रकाश कुन्तल, पूर्व सैनिक एवं वरिष्ठ अध्यापक, भरतपुर राजस्थान ,अशोक जाटव 'राही भोपाल मध्य ,अक्षय लाल भारद्वाज मंडी गोविंदगढ़ पंजाब
,रूपसिहँ (अनायस) ग्राम टिटोरा जिला व तह.सीहोर ( म. प्र.),डॉ पूर्ण चंद कौंडल, मंडी, हिमाचल प्रदेश,कविता मोटवानी बिलासपुर छत्तीसगढ़,गीतकार प्रमेश मौर्या अम्बेडकरनगर यू पी ,नीतू रानी पूर्णियां बिहार।,राम कुमार प्रजापति, अलवर, राजस्थान ,वेद प्रकाश राजस्थान,चंद्रभान शर्मा चंचल आदि। मंच का संचालन कर रहे कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी जी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ससम्मान धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का समापन किया।
Twitter