एनपीएस को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन
      17 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, खंदौली । एनपीएस कटौती के नाम पर शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करने के विभागीय फरमान से आक्रोशित परिषदीय शिक्षकों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए तानाशाही करने का आरोप लगाया।

संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष वीपी बघेल ने कहा कि विभाग इस योजना को जबरन थोपना चाह रहा है। ब्लॉक महामंत्री अमित राजौरिया ने बताया कि एनपीएस न लेने वाले अध्यापकों का वेतन रोकने की धमकी दी गयी है। आक्रोशित शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन ंखड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार को देते हुए चेतावनी दी कि यदि किसी भी शिक्षक का वेतन अवरुद्ध किया तो जनपदभर के अध्यापक जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे।
Twitter