बच्चों को कराई प्रवासी और अप्रवासी पक्षियों की पहचान
      03 February 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, मैनपुरी। वन विभाग की ओर से विश्व वेटलैंड दिवस गुरुवार को मनाया गया। इसके तहत नेहरु स्मारक इंटर कॉलेज से बच्चों की जागरुकता रैली समान पक्षी विहार पहुंची।

पक्षी विहार में बच्चों को क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव व उनकी टीम द्वारा प्रवासी, अप्रवासी पक्षियों की पहचान कराई गई। एसडीएम आरएन वर्मा द्वारा वन विभाग के अधिकारियों व बच्चों की मौजूदगी में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया। तहसीलदार किशनी विशाल सिंह यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर को प्रतीक चिह्न भेंटकर वन रेंजर महेंद्र सिंह द्वारा स्वागत किया गया। बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इसमें 275 विद्यार्थियों व 70 अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह ने स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। नेहरु स्मारक की इल्का ने निबंध लेखन व भाषण में पहला स्थान पाया। इस मौके पर वीरेंद्र पाल सिंह, प्रदीप कुमार, प्रखर सिंह, बहोरन सिंह, हवलदार, आशुतोष, पंकज कुमार, हर्ष कुमार, प्रधान उमेश चंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पीटीआई राजकुमार ने किया।
Twitter