कानपुर में पुनीत सागर अभियान के अन्तर्गत वर्ल्ड वेटलैंड्स दिवस' के अवसर पर सरसैया घाट पर गंगा सफाई का आयोजन किया गया
      08 February 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया।कानपुर,(स्वप्निल तिवारी)सरसैया घाट मे 55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर व एनसीसी ग्रुप कानपुर के अर्न्तगत सरसैया घाट कानपुर में पुनीत सागर अभियान के अन्तर्गत वर्ल्ड वेटलैंड्स दिवस' के अवसर पर सरसैया घाट पर गंगा सफाई का आयोजन किया गया और जन जागरूकता रैली निकाली गई.जहां मुख्य अतिथि वरिष्ठ सामाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल मौजूद रहे जहां उनका माला.पहनाकर शाल उडा़कर बटालियन एनसीसी की कैप लगाकर सम्मान किया।पुनीत सागर अभियान समस्त भारत में नदियों की स्वच्छता,जल स्वच्छता,पर्यावरण स्वच्छता के अनेक जन जागरण कार्यक्रम आदि का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। कैडेट्स द्वारा बताया गया कि हम किस प्रकार से अपने दैनिक और रोजमर्रा के जीवन में प्लास्टिक को पूरी तरह से बन्द कर सकते है और यह आन्दोलन जन आन्दोलन के रूप में होना चाहिए,ताकि हम अपने नदी, तालाबों,कुओं और वॉटर बॉडीज को प्लास्टिक मुक्त कर सकें वही वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा की समाज में जो भी सामाजिक कार्य होगा जिस तरह से भी होगा मैं कार्य करता रहूंगा सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
Twitter