आहार एवं सौंदर्य विशेषज्ञ से भी रोजगार
      18 April 2023

बिंदु पांडे
स्वैच्छिक दुनिया। दिनांक 17/4/ 23 को डीoजीo कॉलेज कानपुर के गृह-विज्ञान विभाग न्यूट्रीशन एवं कॉस्मेटोलॉजी पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप ओरेन इंटरनेशनल द्वारा किया गया जो कि एक कनाडा की कंपनी है ।इसकी विषय विशेषज्ञ श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा तथा उनके सहयोगियों ने छात्राओं को बताया कि न्यूट्रीशन के द्वारा वह कैसे अपने बालों एवं त्वचा का ध्यान रख सकती हैं और कॉस्मेटोलॉजी द्वारा कैसे अपने आप को सुंदर दिखा सकते हैं।

मेकअप आर्टिस्ट द्वारा उन्होंने मेकअप भी करके छात्राओ को सिखाया । उन्होंने बताया कि छात्राएं कॉस्मेटोलॉजी का प्रयोग अपने कैरियर को बनाने में भी कर सकते हैं उन्होंने छात्रों के रोजगार परक शिक्षा के भी अवसर बताते हुए इसे अपने कैरियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया इस वर्कशॉप में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना वर्मा जी ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ विनिता श्रीवास्तव, डॉ अलका त्रिपाठी, डॉ अपर्णा शुक्ला एवं कुमारी अनुराधा भी उपस्थित रहीं।
Twitter