हस्ताक्षर अभियान द्वारा जागरूकता रैली का आरंभ
      01 August 2023

राजीव मिश्रा
दिनांक 31 .7. 2023 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतिम दिन एस एन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज द्वारा हस्ताक्षर अभियान द्वारा जागरूकता रैली का आरंभ किया। हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कानपुर नगर के क्षेत्रिय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर डॉ रिपुदमन सिंह जी के हस्ताक्षर एवं शुभकामनाओं के साथ हस्ताक्षर कराते हुए आरंभ की गई।

इस अभियान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमन ,प्रोफेसर प्रीति पांडेय( रेंजर प्रभारी ) डॉ. किरन( विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र) डॉ प्रीति सिंह (विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग )एवं डॉ अनामिका (प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र विभाग) ने मिलकर जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। शासन द्वारा चलाया जाने वाला यह सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 17 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलाया जाना था जिसे एसएन सेन बालिका विद्यालय की तीनों प्रकोष्ठ एनसीसी एनएसएस और रोवर रेंजर्स ने मिलकर प्रत्येक दिवस में कई कार्यक्रम जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम , पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता, रैली, से लेकर हस्ताक्षर अभियान तक कार्यक्रम कार्यक्रमों को आयोजित करते हुए छात्र-छात्राओं एवं आम जनता में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का उच्च स्तरीय कार्य किया। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर रिपुदमन सिंह ने महाविद्यालय की प्राचार्य एवं साथ में आई सभी प्रवक्ताओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाइयां दी।
Twitter