उड़ान फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम
      26 September 2023

मुजम्मिल अहमद
'यूमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड शो सीजन 2 का हुआ भव्य

होसलों की उड़ान फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम हो सीजन एक बार फिर से हुआ । यह कानपुर शहर का सबसे बड़ा शो है जिसको मंच दिया जाता है, जिनके में हो रह की पहचान दुनिया करे लेकिन संसाधन की कमी की वजह से यह अपने को पूरा नहीं करती। ऐसी मंच ही नहीं मिलता बल्कि उनको मंच पर पहचान मिलती है यार है। और यह कार्य होतो की उन फाउंडेशन की राखी गुन्जीव समस्त टीन मेयर दारा आयोजन शास्त्री भवन में गा 25 पर विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मनित किया गया एक लेकिन अपने संघर्ष को एक मुकाम देने में असमर्थ रही। कुछ संसाधन की कमी की वजह से या आर्थिक स्थिति होने पर वह अपने आपको दो मुकाम देने में असमर्थ रही। उन सभी महिलाओं को सम्मान के साथ पहचान दी गई और उनके कार्य कर दिया गया।हलाओं की लिस्ट में फरहा खान (जिन पर एसिड अटैक हुआ, रेहाना खानम (पोलियो से ि पाटन एक्सीडेंट में दोनो पैर काट गए. प्रगति शर्मा (स्पेशल चाइल्ड), वैष्णो देवी (पति दिव्यांग), गुड़िया शर्मा (पति की मृत्यु के बाद संभाला वेल्डिंग का कार्य), मुदलनी जैसवाल, शोभना सिंह, राखी कटियार, शिखा गौतम, राखी रेनू रागनी राजपूत प्रेमा विश्वास नीलोफर, पिंकी कुमारी कृष्ण देवी सध्या गौतम, सुरिंदर कौर मनमीत कौर, रेखा सिंह, अंजली शर्मा, दीपमाला गुप्ता कंचन मिश्रा सम्मान प्रतीक चिन्ह सर्टिफिकेट और बैंच लगाकर किया गया और साथ ही उनको मीडिया कवरेज और सोशल भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे वह अपने आपको और प्रमोट कर सके। मुख्य अतिथि या विशिष्ट अतिथियों द्वारा मुख्य अतिथि में माननीय स्वजलपुर एवं माननीय सत्यदेव पचौरी जी (सांसद पुरा विशिष्ट अतिथियों में राकेश राजपूत जी फिल्म अभिनेता एवं राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी, कार्तिक शुक्ला पंचायत सदस्य शिव शंकर दोहरे प्टी सिविल जज नजिलाधिकारी नरवल कानपुर नगर, धर्मेंद्र fite with संरक्षण अधिकारी, कानपुर देहाता पुनीत निरप्टी डायरेक्टर महिला कल्याण विभाग. पू. पी. लखनका मंजरी समिति सदस्य बीजेपी) विजयरमैन दादानगर कानपुर इन सभी का सम्मान प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र के ।। एवंका स्वागत होसलों की उड़ान फाउंडेशन टीम मैबर द्वारा एक को उकेरे को भी लॉन्च किया गया जिसमे उन सभी महिलाओं की जीवनी को इस शो का हिस्सा रही जिससे उनके कार्य को और बढ़ावा मिल सके और इस पत्रिका का विमोचन महामहिम द्वारा किए जाने पर चर्चा चल रही है। यूनेन एंटरप्रेन्योर के स्पॉन्सर में कॉपटर में चांदनी हस्पिटल रेडिए 927. मीडिया पार्टनर में एपीसी न्यूज चैनल सपोर्टेड बाई में अरुणिमा एंटरप्राइजेज एवं इंडिया लाइव न्यूज चैनल रहे और सपोर्टर में और हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन नॉस्ट्ररम हॉस्पिटल गुर्जनी रॉयल दूरीम्स थाउस इवेंट के ददर्स आदि रहे। विशेष योगदान रहा

होसलों की उड़ान फाउंडेशन के संरक्षक मंडल का जिसमें डा. हेमंत मोहन डा. आरती मोहन गौरव राजादव कुलदीप कुमार, कुमार देवनानी जी का कानपुर शहर के जाने माने हरती भी मौजूद रहे जिनमे विष्णुगुप्तरिष्ठ पत्रकार) श्री गोपाल तुलसियान आदित्य पोदार, ओ पी अग्रवाल अनिल जैन कमलेश शर्मा आदित्य अग्निहोत्री आशीष भार्गव विनीता अग्रवाल इला बाजपाई आदि मौजूद रहे।

एक शानदार प्रस्तुति द्वारा प्रदर्शित की गई जिसकी थीम इवेंट की थीम पर भी घूमेन वायरमेंट बहुत ही शानदार प्रस्तुति जिसको किया आस्था पांडे ने गणेश वंदना से शुरु कर आकांक्षा सिंह ने अपनी आवाज से सबका दिल जीत लिया, प्रस्तुतियों वालेचा ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया।
Twitter