अंतराष्ट्रीय_महिला_दिवस पर सुषमा सिंह हुई सम्मानित
      09 March 2024

राजीव मिश्रा
अंतराष्ट्रीय_महिला_दिवस पर संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन कानपुर जलकल विभाग , नगर निगम , विकास प्राधिकरण में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही! कार्यक्रम की शुरुवात माननीया विधायक नीलिमा कटियार कल्याणपुर जी व हैलट के जच्चा-बच्चा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीना गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन करके की उसके बाद आयोजक ने नीलिमा कटियार जी को माल्यार्पण व शाल्यर्पण करके किया और श्रीराम मंदिर की तस्वीर भेंट किया ! तत्पश्चात विधायक जी ने वहां आमंत्रित सभी महिलाओं को सम्मानित किया ! उसके बाद सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया ! डॉ नीना गुप्ता ने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में महिलाओं को अवगत करवाया और हॉस्पिटल आकर लाभान्वित होने का आग्रह किया ! अपर पुलिस आयुक्त सुश्री शिवा सिंह ने महिला जागरूकता के बारे में सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और सहयोग करने का वचन दिया ! नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र की प्रबंधक - श्रीमती सीमा त्रिपाठी जी ने महिलाओं की मूल समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तार से चर्चा की और निरंतर सहयोग करने के लिए तत्पर रहने की बात कही ! साहित्यकार सहयोग संगठन की संयोजक व परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर डॉ सुषमा सेंगर ने महिला- दिवस मनाये जाने के बारे में बताया और अपनी कविताओं से सभी को आनंदित किया ! आयोजन समिति की सदस्य कुसुम बक्शी ने अपनी संस्था के कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया और सभी को बैज लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया ! अध्यक्ष सुनील सुमन एवं मंत्री सुशील सागर ने सभी का स्वागत किया , और सभी को जलपान कराया ! शिवरात्रि होने के कारण फलाहार की भी व्यवस्था रही ! अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी का आभार व्यक्त किया
Twitter