बालिका मिनी मैराथन के तीसरे संस्करण 3.0 का सफल आयोजन
      09 March 2024

Rajeev Misra
दिनांक 07 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कैडेट कोर के ग्रुप हैडक्वार्टर, कानपुर के तत्वावधान में तथा ब्रिगेडियर एस०पी०एस० रौतेला समूह कमांडर एन०सी०सी० ग्रुप हैडक्वार्टर कानपुर के मार्गदर्शन में 17, उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एन०सी०सी०, कानपुर द्वारा बालिका मिनी मैराथन के तीसरे संस्करण 3.0 का सफल आयोजन किया गया जिसमें कानपुर विद्यामंदिर महिला महाविद्यालय की कैडेट्स ने डॉ० सोनम सिंह के मार्गदर्शन में प्रतिभाग किया।

‘उभरती महिलाएँ, उभरता राष्ट्र’ विषय के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन कैंट तथा आसपास के क्षेत्र में किया गया जिसे कर्नल वेंकटेशन आर०, कमांडिंग ऑफिसर, 17 उ० प्र० गर्ल्स बटालियन द्वारा प्रातः 06.00 बजे हरी झंडी देकर रवाना किया गया। 600 से अधिक राष्ट्रीय कैडेट कोर के वरिष्ठ(10 किमी) एवं कनिष्ठ (05 किमी) दल की बालिका कैडेट्स एवं भूतपूर्व कैडेट्स, सिविल कर्मचारी, ए०एन०ओ०/सी०टी०ओ० और एनसीसी अधिकारियों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। 5 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर वर्ग में विभिन्न विजेताओं को मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका रौतेला एवं सपोर्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति शुक्ला जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय की पुरस्कृत कैडेट्स में क्रमशः अमिता, कंचन गौतम, नौशीन, कंचन सैनी, दीप्ति, मुबसिरा, समृद्धि, कोमल, स्नेहा, मिताली, आशिका गौतम रही, जिन्हें 10 किलोमीटर मिनी मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु एक-एक मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्राचार्य प्रो० पूनम विज ने छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं! कार्यक्रम में 10 किलोमीटर मिनी मैराथन में भागीदारी और छात्राओं के कुशल मार्गदर्शन हेतु डॉ० सोनम सिंह को प्रशस्ति-पत्र, मेडल और स्मृति-चिह्न से सम्मानित किया गया।
Twitter