शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा उनियारा द्वारा नवनियुक्त शिक्षको का किया सम्मान।
      10 April 2024

हंसराज तंवर
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा उनियारा द्वारा नवनियुक्त शिक्षको किया सम्मान ।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा उनियारा द्वारा संत सुंदरदास धर्मशाला उनियारा में भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर सत्र 2023-24 में ब्लॉक उनियारा में नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान व होली स्नेह मिलन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक उनियारा में पदस्थापित नवनियुक्त 50 शिक्षकों का माल्यार्पण, दुपट्टा व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।की अध्यक्षता शिक्षक संघ के ने की।श्री मोहरसिंह गुर्जर जिला पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित सदस्यों को संगठन की रीति नीति से अवगत करवाया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री हरिराम मीणा ने भी संगठन के कार्यों की सहराना की व शिक्षकों की वाजिब मांगों के लिए पूर्ण सहयोग करने का विश्वास दिलाया।जिलाध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र कुर्मी ने अपने संबोधन में प्रत्येक शिक्षक को अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्य का भी निष्ठा के साथ करने का भान करवाया साथ ही देश सेवा के बच्चों में नैतिक गुणों के विकास पर काम करने का आह्वान किया।

उपशाखा अध्यक्ष श्री हंसराज तंवर बनेठा ने संगठन के अपने चार वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गिरधारी गगरानी, राकेश शर्मा, रामस्वरूप सैनी, बनवारी सैनी, शंकुतला शर्मा उनियारा , बालकिशन शर्मा, बृजेश शर्मा, चेतन कुमार, बृजमोहन सैनी, विशाल स्वामी, ओमप्रकाश चौपदार राजेन्द्र गुर्जर,मनोज कुर्मी,सुरजमल कीर, देवराज गुर्जर, आशाराम मीना गिर्राज गुर्जर सुंथडा, गोवर्धन गुर्जर, घनश्याम गुर्जर, सतीश कुमार शर्मा, गिर्राज गुर्जर, उपशाखा कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रतिनिधि श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने किया । अंत में तहसील मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह गौड़ ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए। संगठन के आगामी कार्यक्रमों में पूर्ण सहभागिता निभाने की अपील की।
Twitter